सूरजपुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के भैयाथान रोड स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने सेंधमारी करके करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की है।
चोरों ने कल रात दुकान के शटर को तोड़ने के बजाय उसमें सरिया फंसाकर उसे खोलने का तरीका अपनाया है। इसके बाद वे अंदर घुसकर बेशकीमती आभूषणों पर हाथ साफ करने में कामयाब रहे हैं। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे चोरों की हरकतों और तरीके पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला है।
स्थानीय नागरिक और दुकान मालिक पुलिस गश्त के प्रभावी न होने पर नाराजगी जता रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित