ट्यूरिन (इटली) , नवंबर 15 -- कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

आठवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के ऑगर अलियासिमे ने अंतिम ग्रुप मुकाबले में जर्मनी के ज्वेरेव पर 6-4, 7-6 (4) से जीत हासिल कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में अलियासिमे का मुकाबला विश्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के साथ होगा।

इससे पहले शुक्रवार को जैनिक सिनर ने बेन शेल्टन को 6-3, 7-6 (3) से हराकर राउंड-रॉबिन में अपने सभी मैच जीते। इटली के सिनर का अगला मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर से होगा।

ऑगर-अलियासिमे की 2025 में इनडोर हार्ड कोर्ट पर 24 मैचों में यह 19वीं जीत है। जिसमें ब्रुसेल्स और मोंटपेलियर में खिताब भी शामिल हैं। आठवें वरीय खिलाड़ी अलियासिमे और अल्काराज के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित