हरिद्वार , नवंबर 25 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने आरोपी को जग्गू घाट स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा, जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जांच के दौरान पुलिस ने अंशुल दुबे पुत्र शिव करण दुबे निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर को सट्टेबाजी करते हुए पकड़ लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित