हरिद्वार , दिसंबर 10 -- सर्दियों के मौसम को देखते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की नई पहल के तहत बुधवार को ज्वालापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों का घर-घर जाकर हालचाल जाना और उनकी समस्याएँ सुनीं।
प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा के निर्देशन में पुलिस टीम ने कई वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों एवं 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में जागरूक किया और सलाह दी कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल आने पर घबराएँ नहीं, तुरंत पुलिस से संपर्क करें। साथ ही उन्हें चेतक मोबाइल टीम के मोबाइल नंबर, पुलिस कंट्रोल रूम व प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के संपर्क नंबरों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत मदद ले सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित