हरिद्वार , दिसंबर 10 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चिट फंड और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में वांछित 50,000 रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस और अपराध शाखा अपराध जांच विभाग (सीबीसीआईडी) की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अनिल कुमार तिवारी के खिलाफ 2018 से कोतवाली ज्वालापुर में धोखाधड़ी सबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार न्यायालय ने वारंट जारी किए गए थे और सुराग न मिलने पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित