अंबिकापुर , नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर कला केंद्र मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। राज्योत्सव के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने भी विभागीय स्टॉल का भ्रमण किया।

राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने जनसंपर्क विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया। यहां विभाग द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रमुख उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी प्रदर्शनी, पोस्टर, पुस्तिकाओं और प्रकाशनों के माध्यम से दी गई।

स्टॉल में युवाओं के लिए 'जनमन', 'विकास की प्रगति' सहित कई उपयोगी पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। इन पुस्तकों में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और राज्य की उपलब्धियों की जानकारी दी गई है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने इन पुस्तकों को अत्यंत लाभदायक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित