जौनपुर , नवम्बर 22 -- उत्तरप्रदेश में जौनपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित अवधेश चतुर्वेदी का अंतिम संस्कार शनिवार को गोमती नदी के पावन तट रामघाट पर पूरे नागरिक सम्मान के साथ किया गया।

श्री चतुर्वेदी का कल एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। वह 52 वर्ष के थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला आलमगंज निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित अवधेश चतुर्वेदी शुक्रवार शाम अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी से मड़ियाहूं से वापस लौट रहे थे कि लगभग चार बजे जब वह बाईपास के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले जाया गया, जहाँ हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित