नयी दिल्ली , नवम्बर 02 -- दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधा है और कहा है कि श्री भारद्वाज ज्यादा बोलने की आदत के चलते एक बार फिर सेल्फ गोल कर गये है।
श्री कपूर ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीति हो या सामान्य जीवन ज्यादा बोलना हमेशा उल्टा पड़ता है। आज फिर दिल्ली के हारे हताश बयानवीर श्री भारद्वाज सेल्फ गोल कर गये है। दिल्ली का हर नागरिक हो या मीडिया कर्मी सब स्वीकार कर रहे हैं कि गत आठ माह में रेखा गुप्ता सरकार ने यमुना की सफाई को लेकर ठोस काम किया है।
उन्होंने कहा कि 10 साल सत्ता में रह कर यमुना सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की लूट करने वाले आप के नेता राजनीतिक हताशा में यह स्वीकारने को तैयार नहीं हैं कि यमुना का जल हो या घाट दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शासन के अंतिम माह जनवरी 2025 के मुकाबले 25 से 30 प्रतिशत अधिक साफ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित