अयोध्या , अक्टूबर 12 -- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने कहा है कि ज्ञान कंप्यूटर से नहीं पुस्तकों से मिलता है।
श्री राय रविवार को नारायण दास खत्री मेमोरियल की ओर से आयोजित फैजाबाद पुस्तक मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ज्ञान कंप्यूटर से नहीं पुस्तकों से मिलता है। कम्प्यूटर के युग में पुस्तक मेला का अनवरत आयोजन अवध के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अध्ययन की जीवंतता पुस्तक से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला सचिव पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री का ऐसा भव्य आयोजन करना आज के इस डिजिटल युग में भी साहित्य के प्रति अगाध प्रेम को दर्शाता है। ऐसे आयोजनों से अपनी मातृभाषा के प्रति साहित्य प्रेमियों का जुड़ाव बना रहता है जिससे प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी भी पुस्तकों के प्रति आकर्षित होती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित