मुरैना, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा आलापुर में ढाई महीने पूर्व हुई डेढ़ करोड़ रुपए की सनसनीखेज सशस्त्र डकैती का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस ने सात में से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ से अधिक की नगदी, सोने-चांदी के जेवर और लूटी गई दो लायसेंसी बंदूकें बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि एक और दो जुलाई की दरमियानी रात जौरा आलापुर निवासी सरपंच पति राजकुमार यादव के घर सात हथियारबंद बदमाश घुस गए थे। आरोपियों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के जेवरात, नगदी और दो लायसेंसी बंदूकें लूट ली थीं।
घटना के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमावर्ती इलाकों में जाल बिछाया। मुखबिर की सूचना पर मुरैना पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर पुलिस की मदद से गिरोह के सरगना नेता गुर्जर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 47 लाख रुपए नगद, 38 लाख रुपए मूल्य के जेवर और दोनों लायसेंसी बंदूकें बरामद की गईं।
श्री सौरभ ने बताया कि डकैती की योजना में एक स्थानीय व्यक्ति की अहम भूमिका रही, जिसने राजस्थान के डांग बसई निवासी अपने रिश्तेदार नेता गुर्जर से संपर्क कर गिरोह को बुलाया और वारदात को अंजाम दिलाया। पुलिस अब घटना में शामिल फरार सातवें आरोपी की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित