जौनपुर , दिसंबर 05 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जिला चुनाव अधिकारी एवं सह जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार को कहा कि जिले में अब तक कुल 76 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है।

उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग के लिए राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, अध्यापक और लेखपाल सहित जितने भी कार्मिक लगे है सभी के कार्यों की सराहना की।

डाॅ. चन्द्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण और मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विस्तारपूर्वक विधानसभावार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा बदलापुर में 80.17 प्रतिशत, शाहगंज में 79.16, जौनपुर में 68.72, मल्हनी में 77.36, मुंगराबादशाहपुर में 74.27, मछलीशहर में 76.37, मडियाहूं में 76.13, जाफराबाद में 72.57 और केराकत में 80.31 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि सोमवार को मेगा डिजीटाइजेशन दिवस का आयोजन होगा। इस दौरान अवशेष मतदातओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजीटाइजेशन के कार्य को और गति दी जायेगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा पोलिंग स्टेशनों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित