जौनपुर , दिसम्बर 09 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जफऱाबाद पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में मंगलवार को अवैध नशीला पाउडर(हेरोईन) की तस्करी करने वाले तीन अर्न्तजन्पदीय तस्करों को चार सौ ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया।

अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 80 लाख रुपया आंकी गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद के थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला व उनकी टीम तथा एस ओ जी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को बेलाव घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियो काे रोका।

मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राकेश यादव , सिकन्दर यादव उर्फ गुडडू और आकाश चौहान को गिरफ्तार कर उनके पास से 400 ग्राम हेरोईन बरामद की गयी। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लोग गाजीपुर से यह नशीला पाउडर खरीदकर लाते हैं तथा ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित