जौनपुर , दिसम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 29 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में भाग लेने जौनपुर में आएंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को अपरान्ह 1:00 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के 65 वे अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे।

श्री मौर्य अपराह्न 2:10 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग जौनपुर में पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे, तदोपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं प्रेस वार्ता करेंगे। अपराह्न 3:00 बजे पुलिस लाइन जौनपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित