जौनपुर , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में रामपुर थाना क्षेत्र के गधौना गांव के पास रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर विंध्याचल से देवी का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई,जिसके कारण पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीड़ित अंबेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव के निवासी थे। ये लोग शनिवार को विंध्याचल धाम दर्शन करने गए थे और रविवार सुबह वापस घर लौट रहे थे। पूर्वाह्न 11:30 बजे पीड़ितों की कारण जैसे ही जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में गंधोना गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकरायी।

हादसे में कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वाहन में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। जेसीबी की मदद से कारण को सड़क किनारे हटवाया गया। पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आलोक वर्मा (38), उनकी पत्नी गुड़िया वर्मा (32) और वृद्धा फूला देवी (70) के रूप में हुई है।

वहीं, घायल अभिराट वर्मा (16) और दो महिलाओं को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित