जौनपुर , सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज में भादी खास मोहल्ला निवासी सुब्बन मियां और उनका परिवार दशहरा में दहन होने वाले रावण के पुतले को बनाता आ रहा है। इनके द्वारा बनाये गए पुतले की लंबाई लगभग 80 फुट के आसपास होती है। इनके द्वारा बनाये गए पुतलों की डिमांड भी रहती है।

उम्र अधिक होने के कारण सुब्बन मियां अक्सर बीमार रहने लगे हैं जिस कारण उनके एक रिश्तेदार इन्तेजार खान उनके कहने पर इस बार 80 फीट ऊँचा रावण बना रहे हैं, जो दो अक्टूबर को दशहरा के दिन जलाया जाएगा।

जौनपुर मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर शाहगंज में बन रहा 80 फ़ीट के रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिस तरह से यह पुतला चर्चा का विषय बना हुआ है वैसी ही कहानी उस पुतले को बनाने वाली परिवार की भी है। यहां के रामलीला की शुरुआत 162 साल पहले हुई थी। तब से लेकर आज तक रावण के पुतले सहित राजा दशरथ का दीवान,अशोक वाटिका, मेघनाथ, सुपर्णखा, जटायु, हिरन आदि का पुतला बनाने का काम एक मुस्लिम परिवार करता चला रहा है। यह परिवार सुब्बन मियां का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित