जौनपुर , दिसम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर में निवेश के नाम पर ठगी की शिकार हुई महिला के 15 लाख 20 हजार 399 रुपये न्यायालय के आदेश पर वापस किए जाएंगे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ठगी गई रकम समय रहते बैंक खातों में होल्ड करा ली गई थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने गुरुवार को बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण तथा साइबर क्राइम थाना प्रभारी महेश पाल सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम ने मामले में तेजी दिखाई।
उन्होंने बताया कि पीड़िता गीतिका पुत्री अरविंद कुमार शर्मा, निवासी चांदमारी, थाना लाइनबाजार, जौनपुर को अज्ञात साइबर ठगों ने निवेश (इन्वेस्टमेंट) का झांसा देकर 15.20 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया था। ठगी का आभास होते ही पीड़िता ने तत्काल साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस टीम ने तकनीकी जांच शुरू की और विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की गई पूरी रकम को फ्रीज व होल्ड करा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित