जौनपुर , जनवरी 07 -- उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले में शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा प्रथम से लेकर आठवीं तक के विद्यालयों को नौ जनवरी तक बंद कर दियाय गया है।

जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की ओर बुधवार को जारी आदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त विद्यालयों में आठ और नौ जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के अनुसार यह अवकाश जनपद जौनपुर के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालय, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) बोर्ड, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मान्यता प्राप्त मदरसे, सहायता प्राप्त विद्यालय सहित सभी शैक्षिक संस्थानों पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिला प्रशासन द्वारा यह कदम बच्चों को ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित