जौनपुर , नवम्बर 02 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में शनिवार की रात एक वृद्ध बनवासी की सोते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी । मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटना की खुलासा के लिए चार टीमों का गठन किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव निवासी मखन्चू वनबासी (70) अपने पत्नी के साथ खेत में बनी पाही पर सो रहा था, शनिवार की रात में करीब 11:30 बजे अज्ञात बदमाश पहुंचे और सोते समय ही मखन्चू को गोली मार दिए और फरार हो गए । गोली की आवाज सुनकर मृतक की पत्नी जाग गई, हालंकि वह किसी को देख नहीं पाई और चिल्लाई, लोग पहुंचे।
सूचना पर पुलिस पहुंची और मखन्चू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये, जहां मखन्चू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया । मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष पहुंचे ,जहां घटना स्थल से दो कारतूस का खोखा बरामद हुआ है । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उसके खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है। घटना क्यों हुई है स्पष्ट नहीं हो सका। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित