जौनपुर , जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक व्यक्ति की डंडों और ईंट से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिली में जफराबाद थाना क्षेत्र के माधव पट्टी निवासी गुरु प्रसाद यादव (45) बुधवार को पूर्वाहन लगभग 11:00 बजे कजगाव बाजार में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके साथ बैठे हुए लोगों ने उन्हें शराब पिलायी और फर मोटरसाइकिल पर बैठकर रेलवे लाइन के फाटक के पास ले जाकर डंडे और ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए और घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि लगभग एक साल पहले पैसे के लेनदेन को लेकर हम लावरों से कुछ विवाद हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी सिटी) आयुष श्रीवास्तव कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह और भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित