जौनपुर , नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर सोमवार की सुबह एक खड़ी ट्रक के केबिन में चालक का शव मिला।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में सीमेंट लदा था और वह ऊंचाहार (जिला रायबरेली) से रामपुर क्षेत्र के डीलरों को सप्लाई देने के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक राजेंद्र कुमार यादव (44) निवासी रायबरेली, रविवार देर रात प्रसाद फिलिंग स्टेशन पर ट्रक खड़ा कर केबिन में सो गया था। सुबह जब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने देखा कि ट्रक उसी स्थान पर खड़ी है और चालक अब तक नहीं जागा है, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित