जौनपुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में रविवार और सोमवार की रात करीब ढाई बजे सो रहे युवक पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क आग लगा दी।

शोर सुनकर परिजनों ने आग बुझाकर समीप स्थित नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। युवक के शरीर का करीब 50 प्रतिशत भाग जल गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद वाहन चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। नौपेड़वा बाजार के पीछे नहर पर स्थित घर पर टिन सेट में चारपाई डालकर सोते समय रविवार की रात में पहुंचे अज्ञात लोगों ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी और भाग गए। युवक द्वारा शोर मचाने पर उठे परिजनों ने किसी तरह आग बुझा समीप स्थित सरकारी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित