जौनपुर , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरांवा गाव में रविवार को महान क्रांतिकारी , स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 135 वीं जयंती मनायी ।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने श्री विद्यार्थी को श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर एडवोकेट ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जाने-माने पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म आज ही के दिन 1890 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था। श्री विद्यार्थी ने कानपुर के करेंसी हाउस में क्लर्क और बाद में उच्च विद्यालय के शिक्षक के तौर पर काम किया। इसके बाद हिंदी और उर्दू पत्रिका कर्म भूमि और स्वराज में लिखना शुरू किया। साल 1916 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से मुलाकात के बाद देश की आजादी के लिए खुद को समर्पित कर दिया और 1920 में प्रताप अखबार का दैनिक संस्करण शुरू किया। कानपुर में हिन्दू-मुस्लिम एकता को बनाये रखने में अपने प्राणों की आहुति दी थी । कानपुर में 25 मार्च वर्ष 1931 में हुए साम्प्रदायिक दंगे के दौरान दंगाइयों ने श्री विद्यार्थी की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि तभी से विद्यार्थी जी का बलिदान दिवस हर वर्ष 25 मार्च को मनाया जाता हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर धर्म सिंह अनिरुद्ध सिंह मैनेजर पांडे मनजीत कौर और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित