जौनपुर , नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को चलती बाइक में अचानक आग लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जबकि दूसरा घायल हो गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हिमांशु सोनी (18) , अभिषेक प्रजापति (15) निवासी उपाध्यापुर थाना सरपतहा आज दोपहर में लगभग डेढ़ बजे बाइक से जौनपुर आ रहे थे जैसे ही शंभूगंज पहुंचे अचानक उनकी बाइक में आग लग गई जिसमें हिमांशु सोनी बुरी झूलस गया और दोस्त अभिषेक प्रजापति को हल्की फुल्की चोट आई और बाइक बुरी तरह से जल के राख हो गई।
स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया जहां पर दोनों को जिला अस्पताल जौनपुर लाया गया जहां पर हिमांशु सोनी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित