जौनपुर , अक्टूबर 01 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र में मंगलवार की रात बाइक पर सवार दो युवक सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गए जिससे दोनों की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव निवासी धर्मेंद्र शुक्ल (28) अपने पड़ोसी 39 वर्षीय सूर्यभान बिंद के साथ बाइक से बेलवार अपने घर कुशमौल जा रहे थे। मंगलवार की रात करीब 10 बजे सड़क के किनारे लगे पोल से टकरा गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित