जौनपुर , नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र में रसिकापुर बाजार में मंगलवार सुबह प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह लगभग नौ बजे एक बाइक से मनोज मिश्रा (30) तथा पीछे बैठा इस्लाम (28) तेजी बाजार किसी काम से घर से पांच किमी दूर रसिकापुर जा रहे थे कि रसिकापुर बाजार में सामने से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे मनोज मिश्रा की मौके पर मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे इस्लाम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित