जौनपुर , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के मझगवा कलां गांव निवासी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक जगन्नाथ चौधरी का गुरुवार की रात में निधन हो गया। वे लगभग 75 वर्ष के थे।

जिले में केराकत तहसील क्षेत्र के मझगवां कलां गांव निवासी बसपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में जगन्नाथ चौधरी को वर्ष 1993 में हुए विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के दौरान बहुजन समाज पार्टी की तरफ से केराकत सुरक्षित से प्रत्याशी बनाया गया और यह चुनाव जीत कर विधायक चुने गए।

विधायक होने से पूर्व श्री चौधरी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे। वर्ष 1993 में चुनाव की घोषणा होने के बाद श्री चौधरी बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम से मिले और काशीराम जी ने इन्हें सपा- बसपा गठबंधन के दौरान जौनपुर जिले के केराकत सुरक्षित क्षेत्र से बहुजन पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया और यह चुनाव जीत कर विधायक हो गए। बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे श्री चौधरी बचपन से ही समाज सेवा करने को ठान लिया था और समय आने पर इन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ने का भी मौका मिला और उसे समय सपा बसपा गठबंधन के दौरान चल रही लहर में यह विधायक बन गए और जनता की सेवा करते-करते गुरुवार की रात में अंतिम सांस ले ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित