जौनपुर , दिसम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर में नगर पंचायत अध्यक्ष के घर पर फायरिंग करने वाले बाल अपचारी सहित चार अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि अभय जायसवाल उर्फ सूरज ने तहरीर दिया गया था कि उस पर जान से मारने के नियत से हमला किया गया, जिसमे तीन फायरिंग की गई। तीनो गोली उसके के गेट में लगी। उक्त घटना सीसी कैमरे में कैद है इसके बाद वह बहुत डरा व सहमा हुआ है, उक्त घटना दो अज्ञात बाइक सवारो द्वारा किया गया। है। सुसंगत धाराओे में मुकदमा दर्ज किया गया।

मुखबिर की सूचना पर निर्देश सिह उर्फ जुम्मन , हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू ,नाबालिग रुद्र प्रताप यादव को कोटवाँ पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से देशी पिस्टल व तीन मोटर साइकिल बरामद किया गया।

पूछताछ में हिमांशू मिश्रा ने बताया कि इसी वर्ष माह फरवरी मे निर्देश सिंह के साथ कस्बा मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल के घर पर भोर के समय फायर किया थां । निर्देश सिंह अपने भाई नमन सिंह से जेल मे मिलने जिला कारागार जाता था जहाँ पर मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल भी जेल मे बन्द थे, नमन ने अपने भाई निर्देश सिंह से कहा कि मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल ने कहा है कि उनके घर पर फायर करा दो इसके लिए एक लाख रुपये दूंगा, तब नमन के भाई निर्देश ने बताया कि चेयरमैन मछलीशहर संजय जायसवाल के घर पर फायर करना है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित