जौनपुर , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जलालपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से नौ एंड्रॉयड फोन और चार लैपटॉप बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि 22 नवम्बर को वादी रतन कुमार ने अपनी लडकी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये यूनियन बैंक जलालपुर मे विजय यादव को दिया था। विनय द्वारा उनकी लडकी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करके दिया। जब इस जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी आफिस से करवाया तो कार्यालय द्वारा ज्ञात हुआ कि फर्जी प्रमाण पत्र है।

पता करने पर ज्ञात हुआ कि विनय यादव का एक गैंग है जिसमें रामभरत मौर्या शामिल है। इन लोगो के द्वारा फर्जी व कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र आदि मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज तैयार कर सीधे साधे लोगो को हम जैसे सीधे साधे लोगो को भारी भरकम पैसा लेकर दिया जाता है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

उन्होंने कहा कि उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद और उपनिरीक्षक बलवंता ने धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2)/3(5) बी0एन0एस0 व धारा 66 डी आई0 टी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभियुक्त अंकित यादव उर्फ शुभम यादव , राज कुमार उर्फ विक्की को जिला गौतमबुद्ध नगर को नहोरा सई नदी के पास से तीन एन्ड्राएड फोन व तीन लैपटाप के साथ समय 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा राशिद,राजीव कुमार और अभिषेक गुप्ता को 06 एन्ड्रायड मोबाइल व 01 लैपटाप के साथ बाकराबाद हाईवे तिराहे के पास से समय 05.00 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित