जौनपुर , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने चार टीमें लगाई हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में रुचि गौतम (22) का शव मंगलवार रात नौ बजे धान के खेत में मिला, युवती का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया है। खून से लथपथ युवती के शव को देख हडकंप मच गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित