जौनपुर , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को 125 बण्डल अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा (कुल 61.458 किलो ग्राम) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार को किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गोमती नदी के शास्त्री ब्रिज पर गुरुवार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से गला काटने से एक अध्यापक की मौत हो गई थी, उसी के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर दिनेश चंद्र के आदेश के क्रम में कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मुखबीर की सूचना पर मोहल्ला बोदकरपुर मे स्थित अभियुक्त की किराना व पतंग कि दुकान से अभियुक्त मो इब्राहिम उर्फ पप्पू अट्टा निवासी बोदकरपुर थाना कोतवाली जौनपुर को 125 बण्डल अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित