जौनपुर , नवम्बर 08 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में ताखा पश्चिम शिवपुर गांव निवासी ज्ञानचंद्र गौतम ने शनिवार को अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कर कर उसी के साथ विदा कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चखा पश्चिम शिवपुर गांव निवासी ज्ञानचंद गौतम की शादी क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से जून 2021 को हुई थी। शादी के बाद बाद सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दो वर्षों बाद रवीना का सम्पर्क उसके गांव निवासी प्रदीप कुमार के साथ हो गया, फिर फोन काल के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ती गयी और फिर प्यार परवान चढ़ गया।
रवीना को अपने प्रेमी से मोबाइल से बातचीत करते समय परिवार वालों ने पकड़ लिया। उसे समझाया बुझाया गया, लेकिन फिर भी प्रदीप के प्यार में पागल वह अपने प्रेमी से मिलने जुलने लगीं। पति व उसके ससुराल वालों ने पाबंदी लगाया तो पति को जान से मारने की व आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। पीड़ित पति ने अपने पत्नी और उसके प्रेमी का कुछ अश्लील फोटो जब देखा तो बात ज्यादा बढ़ गई। पत्नी अपने प्रेमी प्रदीप के साथ रहने के लिए अड़ गई। पति ने बड़ा क़दम उठाते हुए पत्नी के प्रेमी को बुलाकर शाहगंज तहसील कोर्ट में दोनों के परिजनों के सामने उसका विवाह करा दिया। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर चली गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित