जौनपुर , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि शाहगंज कोतवाली के एराकियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद इरफान व मोहम्मद फैजान के घर पर बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से घर के अंदर रखा हुआ सात कुंतल से अधिक मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपए आंकी गई है।
मौके पर आरोपी पटाखा कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने विरुद्ध सह संबंधित धारा और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित