जौनपुर, सितम्बर 28 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस समय ड्रोन उड़ाने की अफवाह बहुत ज्यादा फैल रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर रात जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फूलवारी में अफरा-तफरी की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि युवक नीली रंग की लीड लगी पतंग उड़ा रहे थे, जिसे लोग ड्रोन समझ बैठे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नन्दलाल राजभर, दीपक राजभर और रवि प्रकाश राजभर, तीनों निवासी ग्राम गुतवन, थाना नेवढिया, जनपद जौनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव और कांस्टेबल उपेन्द्र पाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित