जौनपुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में धान खरीद के लिये कुल 148 केंद्र स्थापित किये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम धान क्रय कार्य में कार्मिकों की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्बन्धी बैठक में यह जानकारी दी गयी। धान खरीद का समर्थन मूल्य कामन 2369 रुपये एवं ग्रेड ए-2389 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। शासन की महत्वपूर्ण धान खरीद योजना एक नवम्बर से प्रारम्भ होगी, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। जिले का धान क्रय लक्ष्य 160000 मी टन निर्धारित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित