जौनपुर , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास मंगलवार रात लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक (डीसीएम) डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में जा रही ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का चालक और ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर लम्बा जाम लग गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित