जौनपुर , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ नौ दिनो तक चलने वाले देवी आराधना के पर्व शारदीय नवरात्रि का समापन हो गया।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के पूजन-अर्चन के पश्चात गुरुवार की देर रात जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने अहियापुर तिराहे पर नारियल फोड़कर शोभायात्रा को रवाना किया। उसके बाद शहरी क्षेत्र में 141 मां दुर्गा समितियों ने बहुत ही उल्लास एवं शांतिपूर्वक से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन आदि गंगा गोमती के पावन तट पर बनाये गये शक्ति कुण्ड में शुक्रवार को दिन में साढे नौ बजे तक किया गया। इस दौरान माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।
महासमिति के समस्त प्रबंधकारिणी के सदस्य हर चौराहे व मोड़ पर पूजन समितियों को प्रतिमा विसर्जन का मार्ग बताते रहे। जिला प्रशासन एवं पुलिस के जवान हर मोड़ पर शांति व्यवस्था कायम रखने में लग रहे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सिंह एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित तमाम लोग शक्ति कुण्ड में जल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अथक प्रयास किये।
महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव 'मंगल' और महासचिव मनीष गुप्ता ने मां की प्रतिमा के अनुष्ठान के पश्चात विजयादशमी के दिन मां की समस्त प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिये जिला व पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के प्रति आभार जताया। पूरे जिले में लगी लगभग 2200 की माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित