जौनपुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में गुरुवार सुबह वाराणसी से अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दस श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर सीहीपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दस श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी नौ घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं और श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए वाराणसी से निकले थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित