जौनपुर , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह के तीन तस्करों को को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए सामग्री, 1.10 लाख रुपये नकद और एक वाहन बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पत्रकारों को बताया कि जिले की स्वाट, गामा, एसओजी और थाना बरसठी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली स्थित उनके घर से तीनों अभियुक्तों को एमडीएमए बनाते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 300 ग्राम निर्मित एमडीएमए, एक किलोग्राम लोवा पाउडर, 15 किलोग्राम कास्टिक सोडा, 6 किलोग्राम ब्लैक पेपर और 500 ग्राम सफेद रैपर जैसी एमडीएमए बनाने की सामग्री मिली। बरामद सामग्री की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
इसके अतिरिक्त, 1.10 लाख रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी जब्त की गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभीत तिवारी है। अभीत तिवारी पहले भी एक मार्च को गुरुग्राम के डीएलएफ थाना क्षेत्र से एमडीएमए मामले में जेल जा चुका है। इस गिरोह के अन्य सदस्य संदीप तिवारी, घनश्याम सरोज, लवीशंकर मिश्रा और संजय सिंह अभी भी जेल में बंद हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित