जौनपुर , नवम्बर 04 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार के प्रेमराजपुर निवासी राकेश कुमार मौर्य (35) आज सुबह 9:30 बजे पुराना पान दरीबा चुंगी घाट पर किसी के यहां मजदूरी का काम कर रहा था और सड़क किनारे बालू सीमेंट का मसाला बना रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जहां पर उसकी मौके पर मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित