जौनपुर , अक्टूबर 26 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला में बक्सा थाना क्षेत्र के लखौवा गांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों बताया कि लखौवा गांव निवासी मंजू प्रजापति (35) शनिवार की देर शाम को घास काटने के लिए खेतों में गई थी। घास काटकर लौटते समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी अचानक ट्रेन गुजरने लगी और घबराहट में वह दोनों ट्रैकों के बीच खड़ी हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही बक्सा थाना के थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित