जौनपुर , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सोमवार को दीपावली के शुभ अवसर पर नयनसंड, गौराबादशाहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मुसहर समाज के लोगों के बीच जाकर उन्हें अंगवस्त्रम, मिष्ठान, फल और मोमबत्ती देकर शुभकामनायें दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्कुट और टाफी भी वितरित किया।

डॉ चंद्र ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी के बीच आकर अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है, उन्होंने कहा कि अपने अपने बच्चों को विद्यालय भेजकर उन्हें शिक्षित बनाये। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि समाज के असहाय वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित