जौनपुर , नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार आधी रात दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले मछलीशहर सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में मछलीशहर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी धीरज यादव (23 ) मुंबई में रहकर लिफ्ट बनाने का काम करता है और दस दिन पहले वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गांव आया था। उसकी पुरानी दोस्ती सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुआंवा गांव निवासी राजा पासी से थी। बुधवार रात राजा पासी ने दो साथियों के साथ मिलकर फोन कर धीरज को मुजार गांव के निकट अरुआंवा-दत्तांव मार्ग की पुलिया पर बुलाया।

मौके पर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद राजा पासी ने धीरज के बाईं तरफ सीने में गोली मार दी और तीनों आरोपी फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित