जौनपुर , नवम्बर 26 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला मुख्यालय स्थित नगर कोतवाली पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री और फर्जी कारोबार के आरोप में 12 मेडिकल स्टोर संचालकों तथा वाराणसी निवासी पिता-पुत्र समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) आयुष श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की शिकायत पर नगर कोतवाली में धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में 12 मेडिकल स्टोर मालिकों के अलावा वाराणसी के शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद को भी नामजद किया गया है।
औषधि विभाग द्वारा की जांच में सामने आया कि जिले के 12 से अधिक मेडिकल स्टोरों के माध्यम से करीब 37 लाख कफ सिरप की शीशियों का लेन-देन दिखाया गया है, जिनकी बाजार कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है। यह पूरा कारोबार कूटरचित दस्तावेजों और फर्जी बिलिंग के सहारे किया गया था। रिकॉर्ड में दिखाया गया कि सिरप की भारी-भरकम खेप जौनपुर से वाराणसी, आज़मगढ़, गाजीपुर और प्रतापगढ़ तक आपूर्ति की गई थी।
जांच में यह भी पता चला कि इन 37 लाख बोतलों की खरीद रांची की मेसर्स शैली ट्रेडर्स से की गई थी। फर्जी बिल और कागजों के आधार पर सिरप को कई जिलों में बेचने का दिखाया गया, जबकि वास्तव में यह दवाएं नशे के अवैध बाजार में मोटी कीमत पर बेची जा रही थीं। यह बड़ा नेटवर्क तब उजागर हुआ जब गाजियाबाद में कोडीन सिरप से लदा एक अवैध ट्रक पकड़ा गया। जांच में उस ट्रक का लिंक वाराणसी के रास्ते जौनपुर से जुड़ा मिला। इसी के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने 12 से 19 नवंबर के बीच जिले में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान कफ सिरप के इस पूरे रैकेट की परतें धीरे-धीरे खुलती चली गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित