जौनपुर , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में सादापुर गांव के पास सोमवार सुबह हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक कार खाई में जाकर जाकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दूसरे घायल व्यक्ति को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
इस हादसे के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुन्तजर ने बताया कि मृतक की पहचान बाराबंकी जिले के नवाबगंज निवासी 45 साल के नसीरुद्दीन सिद्दकी के रूप में हुई है। वह अपने साथी वसीम अहमद के साथ ऑल्टो कार से जौनपुर जा रहे थे। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित