जौनपुर , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाकर देशभर में 100 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को शनिवार को कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम थाना की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से चिह्नित संदिग्ध मोबाइल नंबर का उपयोग कर लंबे समय से साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रियम श्रीवास्तव ने 'राजरिता' नाम से फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाकर ए-4 साइज पेपर और नोटबुक सप्लाई का झांसा देकर लोगों से ऑर्डर लिया करता था। वह ग्राहकों से अपने तथा परिजनों के बैंक खातों में रकम मंगवा लेता था। जब ग्राहक डिलीवरी के लिए संपर्क करते, तो आरोपी इनवाइस मेकर ऐप से फर्जी बिल और पिक्सआर्ट ऐप के जरिए डीटीडीसी कूरियर की फर्जी बिल्टी बनाकर व्हाट्सएप पर भेज देता था, जबकि माल कभी डिलीवर नहीं किया जाता था।
इसके बाद वह एक्सपोर्टर इंडिया और इंडिया मार्ट जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से ऑनलाइन वेबसाइट पर नए ग्राहकों की तलाश करता था। साथ ही गेमिंग प्लेटफार्म के जरिये भी लोगों से पैसे मंगवाकर अपने खातों में जमा कराता था। जांच में सामने आया कि वर्ष 2021 से अब तक आरोपी के बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुई है। साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच करने पर आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों से कुल 21 एनसीआरपी शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित