जौनपुर , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र में हिंदी पत्रकारिता के प्रतिष्ठित नाम डॉ. अखिलेश तिवारी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'बेस्ट क्राइम रिपोर्टर' के सम्मान से सम्मानित किया गया।

पत्रकार विकास संघ के 17 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर, तेजतर्रार आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने गोहका गांव निवासी डा तिवारी को सम्मानित किया। डॉ.तिवारी पिछले 24 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय, बहुमुखी, तेजतर्रार और विश्वसनीय पत्रकार हैं। वर्तमान में वे नवभारत टाइम्स से जुड़े हैं और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक दोनों माध्यमों में अपनी सटीक, साहसी और गहन रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं।

उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत बी.ए.जी. संस्था से की, जहाँ कबूतरबाजी, धोखाधड़ी, आत्महत्या को हत्या का रूप देने के प्रयासों की पड़ताल तथा अभिनेत्री मान्यता दत्त से जुड़े गर्भपात प्रकरण सहित कई महत्वपूर्ण समाचार उजागर किए। स्टार न्यूज़ के कार्यकाल के दौरान उन्होंने मुंबई में मुन्ना बजरंगी की गिरफ्तारी की बड़ी खबर सबसे पहले उजागर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित