जौनपुर , नवम्बर 21 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला कारागार में शुक्रवार को एक विचाराधीन बंदी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मृतक बंदी की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी मो. सुफियान (24) के रूप में हुई है। सुफियान पत्नी की दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद था। सुफियान ने जेल के जनरेटर रूम में गमछे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन की जा रही है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित