जौनपुर , दिसंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में ओलन्दगंजग मुहल्ले के अतिव्यस्तम इलाके में बाजार के बीच एक होटल में चल रहे देह व्यापार का रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया और नौ युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था , इसी बीच नागरिकों ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि गौतमबुद्ध होटल में अनैतिक देहव्यापार का धंधा चल रहा है, लोगों ने बताया कि इस भवन के प्रथम तल पर होटल चलता है। जिससे शहर का माहौल दूषित हो रहा है । शिकायत मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ होटल में पहुंचकर छापेमारी की तो तीन युवतियां एक कमरे में बैठी मिली व तीन अलग अलग कमरों में आपत्ति जनक हालात में युवक युवतियां मिली।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद हुई युवतियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है इसमें एक की उम्र कम लग रही है उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित