जौनपुर , नवम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक आयोजित हो रहे सातवें बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन आज रविवार को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जौनपुर के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया।

इस स्पर्धा में विभिन्न विधाओं के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा तथा जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बदलापुर महोत्सव बीते छह वर्षों से निरंतर सफलता के साथ मनाया जा रहा है और अब सातवें वर्ष में यह और भी भव्य रूप में संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना का विकास करते हैं तथा समाज में आपसी सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के महोत्सव में विशेष रूप से सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाली परंपरागत जातियों एवं समुदायों (जैसे लुहार, कहार, कुम्हार, हरिकार, मूसहर, मोची, भुज आदि ) को सम्मानित करने की अनूठी पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का संदेश देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित