छपरा , अक्टूबर 28 -- भोजपुरी सिनेमा के स्टार और छपरा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने मंगलवार को बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग बीस साल से बिहार में रोजी रोजगार की व्यवस्था नही कर पाए, उद्योग धंधे नही लगा पाये, उनकी बातों पर चुनाव के समय यकीन क्यों किया जाए।

श्री यादव ने अमनौर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी सुनील राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए बिहार की राजग सरकार पर हमला किया और कहा कि पिछले बीस वर्षो में सरकार ने प्रदेश में नौकरी, रोजगार, स्कूल और अस्पताल की समुचित व्यवस्था नही की है। उन्होंने कहा कि जनता से वोट लेने के लिए राजग सरकार का ध्यान मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुसलमान और हिंदुस्तान:-पाकिस्तान पर ज्यादा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से किसी भी हिन्दू को कोई ऐतराज नही होता है, लेकिन साथ मे शिक्षा के मंदिर भी बनने चाहिए जिन्हें स्कूल कहते हैं।

भोजपुरी सिनेमा के स्टार ने कहा कि अशिक्षा और पलायन बिहारियों की सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शुरू में आपने मां, बाप , पत्नी और बच्चों से दूर बाहर नौकरी के लिए नही जाना चाहता है। ऐसी स्थिति में सिर्फ त्योहारों के समय ही वह अपने परिवार से मिल पाता है। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि कलाकारों के लिए रोजी रोजगार की व्यवस्था होती तो वो खुद भी मुंबई नही गये होते।

श्री यादव ने कहा कि वह खुशकिस्मत थे कि उन्हें एक मकाम मिल गया, लेकिन सभी प्रवासी बिहारियों की जिंदगी ऐसी नही होती है। उन्होंने कहा कि बिहार से बाहर रह रहे बिहारियों को अक्सर गालियां सुननी पड़ती हैं और कई बार उनके साथ मारपीट भी होती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीस वर्षों तक शासन में रहते हुए बिहार के पिछड़ेपन को दूर नही किया, उद्योग धंधे नही लगाए, उनपर विश्वास करने से अच्छा है कि एक नई सरकार को मौका दिया जाए। उन्होने मजाकिया लहजे में कहा कि जनता ने बीस वर्षों तक चाचा को मौका दिया, अब एक बार पांच वर्षो के लिए भतीजे को भी अवसर दे।

उल्लेखनीय है कि खेसारी लाल यादव एक बड़े भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं और उनकी बड़ी 'फैन फॉलोइंग' है। पिछले दिनों बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद का सदस्य बना कर छपरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार और पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित